अभिनेत्री कंगना रणौत ने राजनीति में आने के दिए संकेत, शिमला में कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 09:20 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): अभिनेत्री कंगना रणौत ने राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश के लोग और भाजपा चाहेगी कि मंडी लोकसभा सीट से खड़ी हूं तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह चाहेंगी कि और लोग आगे आएं जो राजनीति में हैं और अच्छा कार्य कर रहे हैं। शनिवार को शिमला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कंगना ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात होंगे और सरकार चाहेगी कि उनका योगदान हो तो मैं इसके लिए ओपन हूं। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य होगा यदि हिमाचल के लोगों की सेवा करने का मौका उन्हें देंगे, साथ ही यह भी कहा कि अभी वह व्यस्त हैं और खुश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति कोई सुख का मार्ग नहीं है लेकिन अगर आपको जनता की सेवा करनी है और समाज के लिए कुछ करना है तो आपको अपनी निजी जिंदगी का बलिदान कर आगे बढ़ना पड़ता है। भविष्य में देश के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा तो वह जरूरी करेंगी।
2014 में कांग्रेस से भाजपा में ऑफिशियल कन्वर्ट हुआ परिवार
कांग्रेस व भाजपा से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कंगना ने कहा कि वह राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जी भी राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में हमारा जो भी सिस्टम रहा है, मेरे पिता ने सारी चीजें कांग्रेस के माध्यम से ही कीं लेकिन वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तब अचानक ट्रांसफार्मेशन हुआ और मेरे पिता ने पहली बार मुझे मोदी जी के बारे में बताया और 2014 में परिवार ऑफिशियल कन्वर्ट हो गए।
देश में 2014 के बाद नई चेतना जागी
अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद देश में नई चेतना जागी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से हिमाचल के कई हिस्सों के लोगों को लगता है कि वे भी देश का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें हिमाचल को लेकर अपने विचार सामने रखने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल में ही पली-बढ़ी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here