कालेज में मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे ABVP कार्यकर्ता

punjabkesari.in Thursday, Aug 23, 2018 - 05:29 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को आ रही परेशानियों से निपटारे के लिए पूरे प्रदेश में भूख हड़ताल शुरू कर दी है, ऐसे में छात्र परिषद ने संघ चुनावों को जल्द से जल्द बहाल करवाने, रैगुलेटरी बोर्ड के चेयरमैन को बर्खास्त करना, कृषि व नौणी विश्वविद्यालय की फीस में हुई वृद्धि के फैसले को वापस लेने, केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थायी भवन का निर्माण, दोबारा रोजगार स्कीम को बंद कर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने जैसी मांगों को लेकर भूख हड़ताल की है।

वहीं हमीरपुर कालेज में भी ए.बी.वी.पी. के कार्यकर्ताओं ने 2 दिन की भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ए.बी.वी.पी. कार्यकर्ता कालेज परिसर में प्रिंसीपल रूम के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं ने कालेज में गल्र्ज कॉमन रूम को ठीक करने, कालेज में बस पास काऊंटर खोलने, फिजिक्स, कैमिस्ट्री व मैडीकल की स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरंभ करने जैसी समस्याओं को लेकर भूख हड़ताल शुरू की है। पहले दिन सचिन, पंकज, शुभम शर्मा, शिवानी, अंकिता आदि कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News