प्रदेश की जनता और कर्मचारियों से अनुराग को मांगनी चाहिए माफी : सतपाल रायजादा

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 06:07 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने आज नयनादेवी जी के मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त किया और जीत की कामना की। इससे पहले उन्होंने यहां कांग्रेस कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया और अपने विचार भी रखे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि अनुराग ठाकुर को संसदीय क्षेत्र की जनता ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की जनता और कर्मचारियों से माफी मांगनी चाहिए। जनता ने उन्हें केंद्र में प्रदेश व संसदीय क्षेत्र के हितों को रखने के लिए प्रतिनिधित्व सौंपा था लेकिन वह इसमें नाकाम रहे हैं। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को ओपीएस दिया लेकिन केंद्र ने एनपीएस का पैसा रोक रखा है। इसको रिलीज करवाने में भी अनुराग ने कोई कार्य नहीं किया है क्योंकि अनुराग कर्मचारी विरोधी नेता हैं।

सततपाल रायजादा ने कहा कि आपदा के समय वह हिमाचल से गायब रहे और केंद्र से राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करवा पाए। हिमाचल की मदद का मुद्दा वह न तो केंद्र सरकार के समक्ष रख पाए और न ही हिमाचलियों के दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हो पाए। रायजादा ने कहा कि अनुराग के पास अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। पहले वह अपने पिता प्रो. प्रेम कुमार धूमल का नाम अलापते हुए वोटें मांगते रहे और अब मोदी के नाम पर वोटें मांगते आ रहे हैं लेकिन अपने नाम पर वह कभी वोट नहीं मांगते। उन्होंने कहा कि अनुराग का काम बस यही है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोसना और मोदी के नाम का गुणगान करना। इसके अलावा अनुराग के पास कोई उपलब्धि नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News