रिश्वत लेते पकड़ा पंचायत सचिव

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2024 - 10:40 PM (IST)

बी.बी.एन. (शेर सिंह): स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बद्दी तहसील के तहत ग्राम पंचायत किशनपुरा के सचिव को 1200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा। जानकारी के अनुसार स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बद्दी तहसील के तहत किशनपुरा पंचायत के सचिव को 1200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पंचायत सचिव ने शिकायतकर्त्ता के भाई का जन्म प्रमाण पत्र देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी, जिसकी शिकायत स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो को की गई थी, जिसके बाद निरीक्षक ओम प्रकाश, संदीप कुमार, उप निरीक्षक बाबू राम सहित टीम ने पंचायत सचिव मुनीष कुमार को रंगे हाथों 1200 रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। स्टेट विजीलैंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की एस.पी. अंजुम आरा ने बताया कि किशनपुरा पंचायत के सचिव मुनीष कुमार को 1200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव ने जन्म प्रमाण देने की एवज में रिश्वत की मांग की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News