HPU में प्रदर्शन के दौरान CM का पुतला जलाने का प्रयास, ABVP-पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 08:54 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में प्रदेश में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला जलाने का प्रयास किया। इस बीच विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हुई। जिस समय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता पिंक पैटल चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला जलाने लगे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने तुरंत कार्यकर्त्ताओं को पुतला जलाने से रोका। इसके बाद मुख्यमंत्री का चित्र जलाया गया। पालमपुर बस स्टैंड में हुए छात्रा पर हमले के विरोध में किए गए इस प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के दौरान परिसर में वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। 
PunjabKesari

विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि पालमपुर में हुई अमानवीय घटना के विरोध में विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और प्रदेश में चरमराई कानून व्यवस्था, प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक मामले और प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में असफल हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर बात की जाए तो पालमपुर बस स्टैंड की तो दिनदहाड़े एक युवक ने बेखौफ होकर युवती पर तेजधार हथियार से हमला करके लहूलुहान कर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद प्रदेश में कानून व्यवस्था काे मजबूत करने की मांग करती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News