85 कालेज ने नहीं भेजी इंटरनल असैसमैंट, 2600 विद्यार्थी रह सकते हैं परीक्षा से वंचित

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 10:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): एसपीयू मंडी के अधीन 85 कालेज के 2600 से अधिक विद्यार्थी इस बार वार्षिक परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कि संबंधित विद्यार्थियाें के कालेज द्वारा इन विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट विश्वविद्यालय को नहीं भेजी गई है। इसी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी कालेज के प्रधानाचार्य को इन विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट 2 दिनों में विश्वविद्यालय को भेजने के निर्देश जारी किए हैं। अकेले राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के 655 विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट अभी तक विश्वविद्यालय नहीं पहुंची है, वहीं महाविद्यालय मंडी के भी 245 विद्यार्थियों की असैसमैंट आना शेष है। एसपीयू के अनुसार राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी, ढलियारा, धर्मशाला, मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज कांगड़ा, तीसा, पालमपुर, सैंज, निहरी, सरकाघाट व शाहपुर समेत 85 कालेजों से इंटरनल असैसमैंट नहीं आई है। एसपीयू के परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर सुनील वर्मा ने बताया कि 14 मई से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं लेकिन करीब 85 कालेजों की ओर से 2600 से अधिक विद्यार्थियों की इंटरनल असैसमैंट अभी तक नहीं भेजी गई है। सभी प्रधानाचार्यों को इंटरनल असैसमैंट जल्दी भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News