हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से पर्यटन उद्योग पर असर, होटलों में जुलाई की 99 प्रतिशत बुकिंग रद्द

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:54 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद पर्यटन उद्योग पर असर पड़ा है। ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पॉल ने कहा कि भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आई बाढ़ व भूस्खलन की घटनाओं से उत्पन्न हुई परिस्थितियों के बीच अब पर्यटकों की आवाजाही हिमाचल में खासी प्रभावित हुई है। शुक्रवार को पत्रकारों से शिमला में बात करते हुए नवीन पॉल ने कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए अब कम से कम 2 से 3 माह पर्यटन उद्योग को पटरी में आने पर लग सकते हैं। 

आपदा में प्रदेश सरकार के कार्य सराहनीय
नवीन ने कहा कि भले ही कुल्लू, मनाली, लाहौल-स्पीति, मंडी जिलों में आपदा से सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है और शिमला के अलावा धर्मशाला, कांगड़ा, डल्हौजी में स्थिति नॉर्मल है, लेकिन इसके बाद भी पर्यटक फिलहाल हिमाचल आने से पीछे हट रहे हैं। इस कारण पर्यटन व्यवसाय पर असर पड़ा है। उन्होंने इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए रैस्क्यू ऑप्रेशन की सराहना की। उन्होंने कहा कि कई पर्यटन इकाइयों के संचालकों ने फंसे पर्यटकों की मदद की और उन्हें नि:शुल्क ठहरने व खाने की व्यवस्था भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फंसे अधिकतर पर्यटकों का रैस्क्यू हो गया है जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्य सराहनीय रहे।

पर्यटन विभाग जारी करे अपना हैल्पलाइन नंबर
नवीन पॉल ने कहा कि हिमाचल पर्यटन विभाग अपना हैल्पलाइन नंबर जारी करे। उन्होंने कहा कि विभाग का अपना कोई 24*7 हैल्पलाइन नंबर नहीं है। उन्होंने इस दौरान पर्यटन विभाग से राज्य के एंट्री प्वाइंट्स पर यहां आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण करने व डाटा रखने की मांग की।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News