Kangra: आईपीएल के चलते धर्मशाला के सभी होटल हुए पैक

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 10:48 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में आईपीएल के होने वाले 3 मैचों के चलते पहले मैच के लिए धर्मशाला के 70 फीसदी होटलों के कमरे बुक हुए हैं। जबकि मैक्लोडगंज में ऑक्यूपैंसी 40 से 50 फीसदी है। होटलियरों की मानें तो जितने भी होटलों में बुकिंग हुई है यह सारे क्रिकेट प्रेमी पंजाब से संबंधित हैं। 8 मई को दूसरा मैच पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल का है तथा इस मैच के लिए धर्मशाला में होटल एडवांस में फुल पैक हो गए हैं तथा मैक्लोडगंज में बुकिंग 70 फीसदी तक हो चुकी है। 11 मई को होने वाले मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ अधिक हो सकती है। उनका कहना है कि पंजाब किंग्स व मुम्बई इंडियन टीमों के बीच होने वाला मैच दोपहर को है।

हवाई टिकटों के किराए में भी हुआ भारी उछाल
हवाई कंपनियों ने भी क्रिकेट प्रेमियों की आवाजाही को देखते हुए किरायों में उछाल कर दिया है। दिल्ली से धर्मशाला की हवाई जहाज की टिकटें 10 हजार से शुरू होकर 25 हजार की मिल रही हैं। वहीं धर्मशाला से दिल्ली के लिए भी हवाई यात्रा में किराए में इजाफा हुआ है। धर्मशाला से दिल्ली की टिकट भी 11 हजार रुपए से शुरू होकर 20 हजार रुपए की मिल रही है। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि मैचों को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानें नहीं हुई हैं।

होटल एसोसिएशन धर्मशाला अध्यक्ष अश्वनी बांबा का कहना है कि मैचों को लेकर बुकिंग चली हुई है। धर्मशाला के होटलों में क्रिकेट प्रेमियों का अधिक रूझान है। मैक्लोडगंज के होटलों में बुकिंग 40 से 50 फीसदी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News