Shimla: 15 मई से शुरू होगी प्राकृतिक रूप से तैयार इन फसलों की खरीद

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार 15 मई से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्राकृतिक खेती से तैयार की गई गेहूं और कच्ची हल्दी की खरीद शुरू करेगी। 60 रुपए प्रतिकिलो की दर से गेहूं और 90 रुपए प्रति किलो की दर से कच्ची हल्दी की खरीद की जाएगी। इसके अलावा पांगी घाटी से 60 रुपए प्रति किलो एमएसपी पर जौ की खरीद के लिए भी उपज का आकलन किया जा रहा है। सचिव कृषि सी. पाल रासु ने शिमला से जारी बयान में बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 2025-26 के बजट में निर्धारित कीमतों पर सरकार द्वारा मक्की व गेहूं की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए विभाग ने पांगी उपमंडल को संपूर्ण प्राकृतिक खेती क्षेत्र घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत चंबा जिला के पांगी उपमंडल को जल्दी ही संपूर्ण प्राकृतिक क्षेत्र के तौर पर घोषित किया जाएगा। इस संबंध में विभाग ने समिति गठित कर इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। पांगी घाटी को (सहभागिता गारंटी प्रमाणीकरण के अंतर्गत वृह्द क्षेत्र प्रमाणीकरण के रूप में प्रमाणित किया जाएगा। इस संबंध में गठित विभागीय समिति जल्दी ही सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी।

पांगी घाटी की 19 पंचायतों ने इस संबंध में विभाग को पत्र लिखे हैं जिनमें इन पंचायतों ने किसी भी तरह के रासायनिकों के प्रयोग को प्रतिबंधित कर केवल प्राकृतिक खेती अपनाने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने प्राकृतिक खेती कर रहे 1509 प्रमाणित किसानों से 399 मीट्रिक टन मक्की की खरीद की थी। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती के प्रसार के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत वर्ष 2025-26 के लिए 7.28 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News