Solan: झाड़माजरी में बारिश की आड़ में उद्योगों ने छोड़ा गंदा पानी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:23 PM (IST)

मानपुरा (बस्सी) : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित एक्सपोर्ट पार्क झाड़माजरी में कुछ उद्योग व मकान मालिक बारिश की आड़ में सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर छोड़ देते हैं। बुधवार दोपहर को भी बारिश के थोड़ी देर बाद सड़क पर बह रहा पानी सीवरेज के गंदे पानी में तब्दील हो गया।
स्थानीय लोगों रमेश कुमार, बिट्टू, सुरेश, रविंदर, हरीश, सतनाम, सरोज व सुमित का कहना है कि बारिश की आड़ में सीवरेज का पानी छोड़ना यहां आम बात है। प्रदूषण विभाग को भी शिकायत दी गई है, परंतु ये लोग हर बार विभाग की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जाते हैं। एसई प्रदूषण विभाग प्रवीण गुप्ता ने कहा कि जब भी इस प्रकार का गंदा पानी दिखे, तो इसकी सूचना तुरंत प्रदूषण विभाग को दी जाए।