ज्वालामुखी : सलिहार पंचायत में सरकारी धन के गबन मामले में 8वां आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 10:34 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी के खुंडियां के अंतर्गत सलिहार पंचायत में सरकारी धन के गबन के मामले में लगडू पुलिस चौकी प्रभारी बलदेव राज शर्मा ने 8वें आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है जोकि पंजाब का रहने वाला है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान धर्मेंद्र गिर उर्फ लक्की निवासी सियामपुर डाकघर रायपुरकलां मोहाली खरड़ के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से अब इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस अभी तक इस मामले में 632500 रुपए की रिकवरी करने में भी सफल रही है जबकि बाकी के पैसे निकालने के लिए पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करेगी।  डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान ने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले में शेष राशि को निकालने का भी प्रयास करेगी। 

वर्ष 2022 का है मामला
यह मामला बीते वर्ष 2022 का है। इस मामले में बीडीओ विवेक चौहान द्वारा खुंडियां थाने में सलिहार पंचायत में हुए सरकारी धन के गबन के मामले में पंचायत प्रधान लवनीश, सचिव धनु राम सहित चौकीदार भोला शंकर पर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पुलिस को दर्ज करवाई गई अपनी शिकायत में बीडीओ खुंडियां विवेक चौहान ने तीनों आरोपियों पर लगभग 1439500 रुपए (सरकारी पैसे) के गबन करने का आरोप लगाया था। 

एसएचओ खुंडियां ने चौकी प्रभारी लगडू को सौंपा था मामला
मामला दर्ज होने के बाद एसएचओ खुंडियां योगेंद्र पाल द्वारा इस केस को चौकी प्रभारी लगडू बलदेव राज शर्मा को सौंपा गया था व उन्होंने मामले को गंभीरता से देखते हुए इस केस से जुड़े तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के बाद उनसे गहनता से पूछताछ की और उसके बाद अन्य 4 आरोपियों को भी वह हिरासत में लेने में सफल रहे। पुलिस द्वारा पकड़े गए इन 4 आरोपियों की पहचान अमर कुमार निवासी खरड़, गुरदीप सिंह निवासी कुराली, गुरदित्ता सिंह मान निवासी केसरी गंगानगर राजस्थान और गुरजीत भारती निवासी शेखुपुर डाकघर मीरापुर जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। अब सभी सातों आरोपी जमानत पर रिहा चल रहे हैं। वहीं अब पुलिस ने इस मामले में 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News