Una: बेकरी संचालक से लूटपाट मामले में कपूरथला के 4 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 02:11 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): नैहरियां के समीप दोसड़का में बेकरी संचालक से लूटपाट मामले में अम्ब पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में पंजाब के कपूरथला जिला निवासी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को पहले थाना रक्कड़ (जिला कांगड़ा) पुलिस ने पकड़ा था, जिन्हें अब अम्ब पुलिस ने ट्रांसफर पर अपने केस में कस्टडी में लिया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान सागर (26) पुत्र दर्शन सिंह, देवेंद्र सिंह उर्फ एके (21) पुत्र कुलवंत सिंह, करनदीप सिंह (19) पुत्र सुखदेव सिंह और जगरूप सिंह उर्फ जग्गू (19) पुत्र हरी सिंह सभी निवासी गांव करहाल कलां, डाकघर खैरा दोना, जिला कपूरथला, (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा दिया है।
गौरतलब है कि गत 20 मार्च की रात करीब 9:30 बजे बेकरी संचालक जोग राज निवासी नैहरियां अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। दोसड़का के पास एक पंजाब नंबर की कार सवारों ने उसे रोक कर चिंतपूर्णी का रास्ता पूछा। इसी दौरान कार से उतरे एक युवक ने उस पर डंडे से हमला कर दिया और उसके पास मौजूद 18,000 रुपए नकद, करीब 17,000 रुपए का मोबाइल फोन और अन्य जरूरी दस्तावेज लूट लिए। हमलावरों ने उसे गंभीर रूप से घायल करने की कोशिश भी की, लेकिन वह किसी तरह भाग निकला।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें संदिग्ध गाड़ी को रात 9:51 बजे नैहरियां बाजार होते हुए नादौन की ओर जाते देखा गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त आरोपियों ने उसी रात ऊना-कांगड़ा सीमा पर ज्वार के पास सिकरां दा परोह में शराब ठेके पर भी लूट की वारदात को अंजाम दिया और सेल्समैन को दराट दिखाकर 40 हजार रुपए नकद लूट कर फरार हो गए। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और अन्य सुराग जुटाए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here