Kangra: ज्वालामुखी में पकड़े बिजली चोरी, ठोका लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:06 PM (IST)

ज्वालामुखी: बसदी कोहला में बिजली विभाग ने छापेमारी कर 2 उपभोक्ताओं को रंगे हाथों बिजली चोरी करते पकड़ा। विभाग की औचक जांच में पता चला कि दोनों पिछले 6 महीनों से अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे। अधिकारियों ने मौके पर ही 1.08 लाख का जुर्माना किया। अधिशासी अभियंता करणवीर पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर और कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे वैध तरीके से बिजली का उपयोग करें और किसी भी गड़बड़ी की सूचना विभाग को दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News