घर से पकड़ा 8 फुट लंबा कोबरा, बाबा गुरदयाल ने किया काबू
punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 12:56 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला मुख्यालय की सब्जी मंडी के पास स्थित एक घर से करीब 8 फुट लंबा कोबरा सांप पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। जिला मुख्यालय पर रहने वाले बाबा गुरदयाल ने इस कोबरा को काबू में किया और उसे सोम भद्रा नदी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि घर में कोबरा की मौजूदगी से काफी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया था। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने फौरन बाबा गुरदयाल को घर में कोबरा सांप की मौजूदगी की सूचना दी। कोबरा को पकड़ने के लिए अपने शिकंजे को लेकर फौरन बाबा गुरुदयाल उस घर में पहुंच गए। जहां उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 8 फुट लंबे खतरनाक कोबरा सांप को अपने शिकंजे में कैद किया। बाद में उसे सोमभद्रा नदी के सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खुला छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि बाबा गुरदयाल को सांपों को काबू करने में महारत हासिल है। उनके इस हुनर का लाभ जिला मुख्यालय ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को भी समय-समय पर मिलता रहा है। वही घर में घुसे खतरनाक कोबरा को उन्होंने काबू करके निश्चित उसे कई अनमोल जिंदगियों को बचाया है। बाबा गुरुदयाल की शहर भर में इस काम के लिए प्रशंसा हो रही है। खुद बाबा गुरदयाल कहते हैं कि वह सांपों को पकड़ने की महारथ जरूर रखते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी इन जीव-जंतुओं को जानी नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि यदि किसी के यहां पर इस तरह की कोई समस्या आती है तो वह लोग बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं इन वन्य प्राणियों को मारने की बजाय सुरक्षित जंगलों में छोड़ देना ज्यादा अच्छा है।