Shimla: चरस की खेप के साथ पकड़ा कुल्लू का व्यक्ति, खंगाले जा रहे लिंक
punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 07:07 PM (IST)

शिमला (संतोष): ढली थाना पुलिस के तहत मशोबरा में कुल्लू के व्यक्ति को पुलिस ने चरस के साथ धर दबोचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके इसके लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं। मिशन क्लीन-भरोसा मुहिम के तहत शिमला पुलिस की नशाखोरों व ड्रग तस्करों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत पुलिस की एक टीम गश्त पर मशोबरा आदि की ओर निकली हुई थी। जब यह टीम मशोबरा में थी तो यहां पर यशवंत सिंह (38) निवासी गांव कवाणू डाकघर दिगेड़ तहसील आनी जिला कुल्लू के पास से पुलिस ने 665 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज करके इसके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं।