विधानसभा चुनाव : हिमाचल में दूसरे दिन 7800 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2022 - 11:01 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की प्रक्रिया के दूसरे दिन वीरवार को 7800 मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के 6445, 1314 दिव्यांग तथा 41 अनिवार्य सेवाओं के मतदाता शामिल हैं। गत दिन 5093 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया था। इसके साथ ही राज्य में 14वें विधानसभा चुनाव के लिए अब तक डाक मतपत्रों के माध्यम से डाले गए मतों की कुल संख्या 12893 हो गई है। मतदान करने की प्रक्रिया के दूसरे दिन भी सबसे अधिक पोस्टल बैलेट से मतदान जिला मंडी में हुआ। यहां पर कुल 2165 डाक मतपत्रों पर मतदान हुआ, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, दिव्यांग तथा आवश्यक सेवाओं के मतदाता शामिल हैं।
सिरमौर जिले में नहीं डाला किसी ने भी वोट
इसके अलावा जिला चम्बा में 183 पोस्टल बैलेट से 80 से अधिक आयुवर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह कांगड़ा जिले में 1374, लाहौल-स्पीति में 60, कुल्लू जिले में 490, हमीरपुर में 187, ऊना में 565, बिलासपुर में 796, सोलन में 571, शिमला में 1285 तथा किन्नौर जिले में 124 लोगों ने डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान किया। सिरमौर जिले में इस श्रेणी के मतदाताओं ने वीरवार को कोई मतदान नहीं किया। चुनाव आयोग ने इस बार विशेष श्रेणी के मतदाताओं के वर्ग में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग, दिव्यांग तथा अनिवार्य सेवाओं में कार्यरत्त कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा प्रदान की है।
11 नवम्बर से पहले पूरी कर ली जाएगी पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि हिमाचल में विधानसभा चुनावों के तहत पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया 11 नवम्बर से पहले पूरी कर ली जाएगी। प्रदेश में कुल 43143 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए 12-डी फार्म के माध्यम से आवेदन किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here