वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, यमुना नदी में खनन करते 6 ट्रैक्टर जब्त

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 08:56 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के तहत यमुना नदी में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर 10 ट्रैक्टर पकड़े हैं। इस दौरान टीम ने 4 ट्रैक्टर चालकों से 66 हजार रुपए जुर्माना वसूला है जबकि 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को शिकायत मिली कि भुपपूर के पास यमुना नदी में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है जिसके बाद पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगुवाई में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यमुना नदी में 10 ट्रैक्टर रेत, बजरी भरते हुए पाए गए। वन विभाग की टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए।

रेंज अधिकारी ने 4 ट्रैक्टरों पर 65,790 रुपए जुर्माना किया है तथा 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल एंग्रिश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने यमुना नदी में छापेमारी कर 4 ट्रैक्टरों पर 65,790 रुपए का जुर्माना किया है तथा 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया है। विभाग की यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News