Chamba: ठेकेदारों को बड़ा झटका, वन विभाग ने कसमल के एक्सपोर्ट लाइसैंस पर लगाई रोक
punjabkesari.in Wednesday, Jan 07, 2026 - 02:45 PM (IST)
चम्बा (रणवीर सिंह): चम्बा जिले के उपमंडल चुराह में कसमल उखाड़ने के बाद एक्सपोर्ट लाइसैंस पर वन विभाग ने पूरी तरह रोक लगा दी है। सरकारी व निजी भूमि में कसमल को लेकर फील्ड स्टाफ से मांगी गई रिपोर्ट में कुछ खामियां पाई गई हैं। इसके बाद विभाग ने एक्सपोर्ट लाइसैंस जारी नहीं किए हैं। एक्सपोर्ट लाइसैंस के लिए कसमल के कुछ ठेकेदार सलूणी पहुंचे थे, जिनकी फाइलें वापस कर दी हैं।
विभागीय पदाधिकारियों ने साफ कहा है कि जब तक सरकारी व निजी भूमि में कसमल की स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती है तब तक लाइसैंस जारी नहीं किए जाएंगे। मौजूदा समय में लोगों के विरोध के बाद कसमल को उखाड़ने पर रोक लगाने के बाद कसमल सड़क किनारे रखी गई है जिसे जिले से बाहर ले जाया जाएगा।
वन विभाग ने शिकायतें मिलने के बाद क्षेत्र के 18 आरओ की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई थी जिन्हें जमीनी स्तर पर जांच करने को कहा गया था कि वह सरकारी व निजी भूमि में कसमल की जांच करके रिपोर्ट करे। विभाग के पास पहुंची रिपोर्ट में कमियां पाई गई हैं। इसका आकलन करने के बाद राजस्व विभाग से मिलान किया जाएगा।
वन विभाग की अनुमति से केवल निजी भूमि से ही 40 प्रतिशत कसमल निकालने का प्रावधान है। इसके लिए वन विभाग भी कड़ी निगरानी कर रहा है, ताकि सरकारी भूमि से कसमल न निकाली जा सके। सरकारी जमीन से कसमल के अवैध दोहन को लेकर ग्रामीण गुस्साए हुए हैं और खुद भी मोर्चा संभाला हुआ है।

