Himachal: स्वां खड्ड में पुलिस का Action, अवैध खनन करती पोकलेन जब्त
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 10:34 AM (IST)
संसारपुर टैरस, (अरविंद): पंजाब व हिमाचल की सीमा से लगती स्वां खड्ड में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा व पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिस तरह खनन माफिया खनन कर रहा है उससे मानो खनन माफिया को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।
स्वां खड्ड लगातार खनन माफिया का गढ़ बनती नजर आ रही है, यहां रोजाना सैंकड़ों की संख्या से टिप्पर निकाले जा रहे हैं जिसमें अवैध खनन शामिल है। ताजा कार्यवाही में पुलिस थाना संसारपुर टैरस की टीम ने अमरोह क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए एक पोकलेन मशीन को मौके से जब्त कर माइनिंग एक्ट के तहत चालान किया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि खड्डू क्षेत्र में खनन कार्य बिना किसी वैध अनुमति के किया जा रहा था। ज्ञात रहे कि इससे पहले पिछले करीब एक महीने के भीतर पुलिस ने रात के समय दो अलग-अलग कार्यवाही में अचानक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की थी। इन छापों के दौरान दर्जनों टिप्पर, पोकलेन, जे.सी.बी. और ट्रैक्टर अवैध खनन में लिप्त पाए गए थे।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी
एस.पी. देहरा मंयक चौधरी ने कहा कि दो अवैध खनन माफिया या किसी भी गैर कानूनी गतिविधि को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

