चिट्टा मामले में फरार आरोपी के 4 रिश्तेदार गिरफ्तार, पुलिस रिमांड पर भेजा

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 06:02 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): डमटाल पुलिस ने बीती रात को गांव तोकी में दबिश देते हुए करीब 302 ग्राम चिट्टा हीरोइन की बड़ी खेप बरामद की थी जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है। पकड़ी गई नशे की खेप का मुख्य आरोपी जो कि अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जबकी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के 4 संबंधियों को गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस थाना में तैनात प्रोबशनल डी.एस.पी. देव राज ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी धरमिंदर उर्फ  गोविंदा के परिजनों के घर गांव तोकी में दबिश दी। पुलिस ने घर के बरामदे में खड़ी आरोपी की कार को तहसीलदार इन्दौरा की उपस्थिति में पुलिस ने शीशा तोड़ते हुए कार को खोला और तलाशी ली तलाशी के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से करीब 302 ग्राम चिट्टे की खेप को बरामद किया। आरोपी गोविंदा जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

डी.एस.पी. नूरपुर आई.पी.एस. अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने आरोपी धरमिंदर उर्फ गोविंदा के काले कारोबार में सहायता और पनाह देने पर अनामिका पुत्री गुलशन कुमार दोनों वासी छन्नी बेल्ली,  रेखा देवी पत्नी कश्मीरी लाल, पवित कुमार पुत्र कश्मीरी लाल, श्रेष्ठा पत्नी तिलक राज सभी वासी गांव तोकी तहसील इन्दौरा के खिलाफ  डमटाल थाना में मामला दर्ज किया गया है जिनमे से 4 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर इन्दौरा न्यायलय में पेश किया गया जहां पर न्यायधीश ने सभी आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर मामले में और भी कई पर्दे उठाने की कोशिश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News