Una: दोसड़का लूटपाट मामले के आरोपियों को मिला ज्यूडीशियल रिमांड, धर्मशाला जेल भेजे
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 04:07 PM (IST)

अम्ब(अश्विनी) : अम्ब-हमीरपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पड़ते नैहरियां के समीप दोसड़का में हुई लूटपाट की संगीन वारदात के मामले में पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने आरोपियों को वापस धर्मशाला जेल भेज दिया है। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के साथ उसके घरों करहाल कलां, डाकघर खैरा दोना, जिला कपूरथला पंजाब में रेड की जहां पुलिस ने मामले के तहत कुछ सामान को बरामद किया।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इस दौरान पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी की तलाश में भी संभावित स्थलों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस रिमांड की अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां स्थानीय कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडीशियल रिमांड पर दोबारा से धर्मशाला जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने संगीन वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए विभिन्न प्रदेशों में जाल बिछा रखा है।