रामपुर की दुर्गम ग्राम पंचायत में 3 मंजिला मकान जलकर राख, 18 भेड़-बकरियां जिंदा जलीं
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 06:42 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के दुर्गम क्षेत्र की ग्राम पंचायत कूट के पागी गांव में आग लगने से 3 मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 18 भेड़-बकरियां जिंदा जल गईं व कीमती सामान भी जलकर राख हो गया है जबकि करीब 68 भेड़-बकरियों को जिंदा बचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को आकलन के लिए मौके पर भेज दिया है। प्रभावित व्यक्ति रतन डोगरा गांव पागी-सुरू तहसील रामपुर जिला शिमला का रहने वाला है। इस घटना में करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा प्रात: 5 बजे हुआ है। इस 3 मंजिला मकान में लंबे समय से परिवार का कोई सदस्य नहीं रह रहा था। इस मकान की धरातल में गऊशाला में अशोक कुमार ने भेड़-बकरियां रखी हुई थीं। उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि इस हादसे के प्रभावित परिवार को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि व भेड़पालक को 15 हजार रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here