हिमाचल के मझान गांव में भेड़िए की दहशत: बंद बाड़े में घुसा... 28 भेड़ों को उतारा मौ/त के घाट

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:31 PM (IST)

सैंज, (बुद्धि सिंह): तहसील की गाड़ा पारली पंचायत के मझान गांव में भेड़िए ने घर के अन्दर भेड़ बाड़े में घुसकर रात के अंधेरे में आतंक मचा दिया। भेड़िए ने इस दौरान 28 भेड़ों को अपना शिकार बनाया। भेड़ बाड़ा पक्की दीवारों से बना हुआ था, भेड़िए ने एक छोटी खिड़की से घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। 

भेड़ मालिक आलम चंद ने बताया कि उनके गांव में 2 मकान हैं, जिस मकान में भेड़े रखी थीं वहां उनकी रिहाइश नहीं है। उन्होंने बताया कि इस कारण रात को उन्हें भेड़िए के हमले का पता ही नहीं चला। जब सुबह होने पर भेडों को चराने के लिए गए तो वहां के मंजर को देखकर दंग रह गए।

उन्होंने बताया कि 40 भेड़ों में से 28 भेड़े खून से लथपथ मृत पड़ी हुई थीं। उन्होंने बताया कि भेड़ बाड़े का दरवाजा बंद था। भेड़िया जिस करीब एक फुट खिड़की से घुसा था वहीं से बाहर भी निकला है। वन विभाग तथा पशु चिकित्सक की टीम ने घटना स्थल का मौका कर लिया है। पशु चिकित्सालय सैंज की चिकित्सा अधिकारी डा. अपूर्वा सिंह ने बताया कि टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम किया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News