Sirmaur: सावधान! गुड़ की मिठास में घुल रहा 'जहर', भट्ठियों में जलता मिला दवा कंपनियों का प्लास्टिक
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 04:55 PM (IST)
पांवटा साहिब (कपिल): सिरमाैर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में गुड़-शक्कर बनाने वाले गन्ना क्रशर प्रदूषण नियंत्रण नियमों की धज्जियां उड़ाते पाए गए हैं। क्रशरों में गन्ने की वेस्टेज के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा जलाया जा रहा था, जिससे जहरीला धुआं निकल रहा था। इससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह अवैध गतिविधि पिछले कई दिनों से जारी थी। गुड़ पकाने के लिए इस्तेमाल की जा रही भट्ठियों में गन्ने की वेस्टेज के साथ दवा कंपनियों से संबंधित वेस्ट प्लास्टिक बड़ी मात्रा में पाया गया। मामले की सूचना मिलते ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता अतुल परमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी।
निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा बरामद किया गया, जिसे तुरंत हटवाया गया। साथ ही गन्ना क्रशर संचालकों को भविष्य में ऐसी गतिविधि दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि दवा कंपनियों का वेस्ट प्लास्टिक इतनी बड़ी मात्रा में गन्ना क्रशरों तक कैसे पहुंचा। इसके अलावा प्लास्टिक जलाकर तैयार किए जा रहे गुड़ की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि फूड सेफ्टी विभाग भी इस मामले की जांच करे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिशासी अभियंता अतुल परमार ने बताया कि मीडिया के माध्यम से शिकायत मिलने के बाद टीम ने मौके पर जांच की। हालांकि उस समय भट्ठा बंद पाया गया, परंतु वहां पांवटा साहिब की दवा कंपनियों से संबंधित वेस्ट प्लास्टिक मैटीरियल मिला है, जिसे संबंधित कंपनियों को बुलाकर हटवाया गया, साथ ही कंपनियों को नोटिस जारी कर यह जवाब मांगा गया है कि यह वेस्ट भट्ठियों तक जलाने के लिए कैसे पहुंचा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

