Shimla: दिवाली की रात धू-धू कर जलीं 3 दुकानें, दुकानदारों ने मालिक पर लगाया साजिश का आरोप
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 12:04 PM (IST)

शिमला (याेगराज): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बनूटी क्षेत्र में दिवाली की देर रात भीषण अग्निकांड ने तीन परिवारों की खुशियों को राख में मिला दिया। बनूटी बाजार में स्थित तीन दुकानों में लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। हालांकि, पीड़ित दुकानदारों ने इसे एक हादसा न बताकर रंजिशन आग लगाने का गंभीर आरोप लगाया है, जिससे मामले ने एक नया माेड़ ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दिवाली की देर रात बनूटी बाजार की एक दुकान में आग की लपटें उठनी शुरू हुईं। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और अपनी चपेट में 2 और दुकानों को भी ले लिया। इन दुकानों में करियाना और घरेलू उपयोग का सामान भरा हुआ था, जो कुछ ही देर में राख में बदल गया। वहीं आग की लपटें देख स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के आगे वे बेबस नजर आए।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उनकी मुस्तैदी से आग को साथ लगती अन्य दुकानों तक फैलने से रोक लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक तीनों दुकानें और उनमें रखा सारा सामान पूरी तरह जल चुका था।
वहीं पीड़ित दुकानदारों ने इसे हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश बताया है। दुकानदारों ने दुकान के मालिक पर ही आग लगाने का सीधा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दुकानें खाली करवाने को लेकर मालिक के साथ उनका कोर्ट में विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते इस घटना काे अंजाम दिया गया है। भीषण आग के कारण उन्हें लाखों का नुक्सान हुआ है।