Shimla: एमटैक प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मैरिट सूची जारी, उम्मीदवारों को 21 अक्तूबर तक जमा करवानी होगी फीस
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 11:06 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलाॅजी (यूआईटी) ने एमटैक प्रथम सैमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली मैरिट सूची जारी कर दी है। सूची में शामिल उम्मीदवारों को अब 21 अक्तूबर तक फीस ऑनलाइन जमा करवानी होगी। इसके लिए सामान्य फीस 53700 रुपए रखी गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश मिलने पर उन्हें 43700 रुपए फीस देनी होगी।
इंटर काॅलेज पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर काॅलेज पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता की तिथि में बदलाव किया गया है। यह प्रतियोगिता अब 18 से 21 नवम्बर तक चम्बा काॅलेज में होगी। पहले यह प्रतियोगिता 28 से 31 अक्तूबर तक आयोजित होनी थी, लेकिन अब तिथि में बदलाव कर संबंधित सूचना काॅलेजों को भेजी गई है।
इंटर काॅलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का शैड्यूल जारी
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर काॅलेज पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता 25 अक्तूबर से शुरू होगी। मुकाबले रामपुर कालेज, सुन्नी काॅलेज व एचपीयू शिमला में होंगे। प्रतियोगिता के लिए 4 पूल बनाए गए हैं।