Shimla: बीएड की खाली सीटों को भरने के लिए ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:14 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) सहित बीएड कालेजों में शेष खाली पड़ी सीटों को भरनेे के लिए ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग वीरवार से शुरू होगी। यह काऊंसलिंग 9 अक्तूबर तक आयोजित होगी। एचपीयू सहित बीएड कालेजों में करीब 2500 सीटें खाली हैं। इस ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए पात्र उम्मीदवारों को 7 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना था। हालांकि विश्वविद्यालय खाली सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आने पर 8 व 9 अक्तूबर को भी स्वीकार करेगा। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उक्त काऊंसलिंग में भाग लेने के लिए आना होगा।

इस राऊंड में कालेजों में शिफ्टिंग की अनुमति नहीं होगी। 2 दिन तक काऊंसलिंग आयोजित होने के बाद 9 अक्तूबर को शेष खाली सीटों को संकाय व वर्गवार मर्ज कर दी जाएंगी, ताकि मैरिट के आधार पर सीटों को भरा जा सके। तमाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद कालेजों को वैरीफाइड आबंटित/एडमिट उम्मीदवारों की सूची 16 अक्तूबर तक भेजनी होगी। जिन उम्मीदवारों को पूर्व में हुई काऊंसलिंग के बाद कालेज आबंटित हुए थे और उन्होंने तय फीस जमा करवाई थी या नहीं करवाई थी उन्हें 1500 रुपए अतिरिक्त देने होंगेे ताकि वे ऑन-स्पॉट ऑफलाइन काऊंसलिंग में भाग ले सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News