Shimla: आपदा में प्रधानमंत्री आए पर झूठी गारंटी देने वाले भाई-बहन नहीं दिखे : श्रीकांत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 10:12 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्राकृतिक आपदा के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित 7 केंद्रीय मंत्री हिमाचल प्रदेश आए, लेकिन विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस की झूठी गारंटियां देने वाले भाई-बहन नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलने के अलावा 1,500 करोड़ रुपए की आपदा राहत देने की घोषणा भी की। इसी तरह आपदा को लेकर केंद्र सरकार से अब तक 5,323 करोड़ रुपए आ चुके हैं।
श्रीकांत शर्मा यहां संजौली एवं कसुम्पटी ग्रामीण मंडल की संगठनात्मक बैठकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में दुखद बस हादसा हुआ है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री वहां नहीं गए। इसी तरह जहां-जहां प्राकृतिक आपदा आई वहां से मुख्यमंत्री व उनके मंत्री गायब रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के समय टैक्स एक लूट का साधन था, लेकिन प्रधानमंत्री ने पूरे देश में जीएसटी लागू करके टैक्स की इस लूट को समाप्त किया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस टॉफी से लेकर घरेलू सामान पर भी टैक्स लगाती थी। उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के निर्णय से अब जीएसटी में हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्प एवं कुटीर उद्योग को भी लाभ मिलेगा। इसमें जी.आई. टैग वाला चम्बा रुमाल भी शामिल है। बैठक में सुरेश भारद्वाज, संजय सूद, संजय ठाकुर, संजीव चौहान, कमल सूद, कर्ण नंदा, प्यार सिंह कंवर, केशव चौहान, राहुल वर्मा व संजीव देष्टा के अलावा मंडलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।