पुलिस ने 48.06 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किए 2 युवक

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 09:59 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं थाना पुलिस ने वीरवार को 2 अलग-अलग मामलों में 2 युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में घुमारवीं पुलिस ने पनोह के पास गांव अवढानीघाट निवासी विवेक शर्मा (22) से 17.70 ग्राम चरस बरामद की है।

दूसरे मामले में पुलिस टीम ने नाल्टी के पास एक युवक को चरस के साथ दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 30.36 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी की पहचान सौरभ (20) निवासी गांव बल्ह चुरानी के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News