नाके पर शराब पीकर ड्यूटी करना पड़ा महंगा, एसपी ने 2 पुलिस कर्मी किए सस्पैंड

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 11:39 PM (IST)

चम्बा (काकू): शराब पीकर नाके पर ड्यूटी करना 2 पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। एसपी ने दोनों को सस्पैंड कर दिया है। इसके बाद उन्हें लाइन हाजिर होने के आदेश दिए हैं। शनिवार देर रात एसपी अरूल कुमार ने नाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान भरमौर चौक पर तैनात 2 पुलिस कर्मियों से जब एसपी ने बात की तो पुलिस कर्मियों द्वारा दारू के सेवन का आभास हुआ। एसपी ने उनका मैडीकल करवाया। मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हो गई। इसके बाद एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पैंड कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है, ताकि आगामी कार्रवाई की जा सके।

चम्बा शहर व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर रात को नाकाबंदी होती है। जगह-जगह नाके पर पुलिस जवान तैनात रहते हैं। नाकों की जांच के लिए एसपी चम्बा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी में कोताही बरतते हुए ये 2 पुलिस कर्मी दारू के नशे में टल्ली होकर ड्यूटी दे रहे थे। ऐसे पुलिस कर्मियों की वजह से शहर की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में पड़ सकती थी। एसपी ने ड्यूटी में कोताही बरतने पर उन्हें सस्पैंड कर सबक सिखा दिया। एसपी की देर रात को कार्रवाई के बाद पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News