हिमाचल में कोरोना से 2 की मौत, 116 आए नए पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Jul 29, 2021 - 12:17 AM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना से 2 व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें 71 वर्षीय व्यक्ति की मंडी व 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत जिला चम्बा में हुई है, वहीं 116 नए मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 6, चम्बा के 25, हमीरपुर के 2, कांगड़ा के 22, किन्नौर के 4, कुल्लू के 3, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी के 32, शिमला के 15, सिरमौर के 3, सोलन के 2 व ऊना का एक मरीज शामिल है। इसके अलावा एक दिन के अंदर 84 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,05,499 पहुंच गया है। वर्तमान में 953 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 2,01,026 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 27,95,444 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 25,88,815 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 14,649 मरीजों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 13,411 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 1130 की रिपोर्ट आना बाकी है।

वैक्सीन लगाने वाले लोग कम तो न लगाने वाले हुए ज्यादा पॉजिटिव

प्रदेश में जिन लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ है वे कम संख्या में और जिन लोगों ने अपना टीकाकरण नहीं करवाया है, वे ज्यादा संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। इसका खुलासा स्वास्थ विभाग द्वारा पिछले एक सप्ताह के दौरान 19 से 25 जुलाई तक विभिन्न कोविड पॉजिटिव मामलों पर किए गए एक अध्ययन में हुआ है। एक सप्ताह में राज्य में कुल 670 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 457 लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है। कोविड पॉजिटिव पाए गए लोगों में 138 लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक और 63 लोगों ने वैक्सीन की दोनों खुराकें ली थीं। इनमें 12 लोग ऐसे पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका वैक्सीनेशन संबंधी कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है।

कोरोना से बचना है तो वैक्सीन लगाना अनिवार्य

वैसे इन दिनों कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए अभी भी इससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कोविड अनुरूप व्यवहार जैसे परस्पर दूरी बनाए रखना, साबुन पानी से हाथ धोना या सैनेटाइजर से हाथ साफ  करना और मास्क का उपयोग करना आदि नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News