Kangra: धर्मशाला मैक्लोडगंज घूमने आए युवक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 10:37 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): वीकैंड मनाने को धर्मशाला आ रहे युवकों में से एक की तबीयत खराब होने के कारण अज्ञात कारणों से मौत का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार चंडीगढ़ के आसपास के क्षेत्रों से कुछ दोस्त धर्मशाला घूमने के लिए शुक्रवार देर शाम को मैक्लोडगंज पहुंचे। कार में बैठे एक युवक को जब सोया समझ कर उठाने की कोशिश की गई तो अचेत हालत में पाया गया। इसके बाद दोस्तों ने तुरंत उसे जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रोपड़ का रहने वाला था।
मृतक अपने 3 दोस्तों के साथ धर्मशाला पहुंचा था। उसकी पहचान 32 वर्षीय अमोल सिंह तहसील व जिला चमकौर साहिब के रूप में हुई है जो एक इन्फोटैक कंपनी में काम करता था तथा दोस्तों के साथ घूमने पहुंचा था। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

