Kangra: 2 सगे भाइयों की ''काली करतूत''! महंगी बाइक पर कर रहे थे ये गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 01:58 PM (IST)
लंज (सुदर्शन): कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना शाहपुर को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की विशेष टीम ने हारचक्कियां के समीप नाकाबंदी के दौरान 2 सगे भाइयों को 9.44 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों की केटीएम बाइक को भी जब्त कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ठाकुर ने बताया कि पुलिस की एक विशेष टीम हारचक्कियां के पास गश्त और नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान एक केटीएम बाइक (HP 40F-2643) पर सवार 2 युवकाें काे चैकिंग के लिए रोका गया। जब पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली, तो युवकों के पास से 9.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आराेपियाें की पहचान अभिषेक मसीहा (24) और विक्रम मसीहा (29) पुत्र मनजीत, निवासी गांव सलोल व जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना शाहपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी, ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पर्दाफाश किया जा सके।

