कोरोना का कहर : हिमाचल में 10 और लोगों की मौत, इतने नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 11:33 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं। कोरोना से वीरवार को फिर 10 लोगों की मौत हो गई है। इनमें ऊना में रैसरी के 70, सलोह के 72 व दौलपुर चौक के 79 वर्षीय व्यक्ति, शिमला के जाशला के 85 वर्षीय व्यक्ति, शिमला के संजौली की 56 वर्षीय महिला, शिमला की 65 वर्षीय महिला, कांगड़ा में घाड़ थुरल की 58 व घनेटा पालमपुर की 61 वर्षीय महिला, सिरमौर में 67 वर्षीय व्यक्ति, सोलन में 67 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। अब प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,157 पहुंच गया है। वीरवार को किन्नौर में बीआरओ के 55 मजदूरों व चम्बा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व हमीरपुर एनआईटी के 13 छात्रों सहित प्रदेश में कोरोना के 1,056 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें बिलासपुर के 58, चम्बा के 35, हमीरपुर के 98, कांगड़ा के 197, किन्नौर के 78, कुल्लू के 28, लाहौल-स्पीति के 3, मंडी के 151, शिमला के 62, सिरमौर 99 के सोलन के 170 और ऊना के 77 मरीज शामिल हैं। अब प्रदेश में कोरोना के 7,377 एक्टिव मामले हो गए हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

उधर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य में अब काफी सुधार बताया जा रहा है। यह जानकारी वीरभद्र के पुत्र एवं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने स्वयं सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन और डॅाक्टरों की निगरानी में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया जाएगा। गौर रहे कि वीरभद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैक्स अस्पताल चंडीगढ़ में भर्ती हो गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News