अब गंभीर बीमारी पर होगा फ्री इलाज

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2016 - 11:59 AM (IST)

ऊना: हिमाचल के ऊना जिले में अब गंभीर बीमारी पर फ्री इलाज होगा। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजेश कुमार मारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। राजेश कुमार मारिया बुधवार को बचत भवन में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के तहत जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए आयोजित एकदिवसीय सैमीनार को संबोधित कर रहे थे। 


उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल के उन वर्गों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाने के लिए मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना को आरंभ किया है जिन्हें राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नहीं लाया जा सका है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के 5 व्यक्तियों को बीमा कंपनी द्वारा चिन्हित अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार प्रतिवर्ष के लिए अधिकतम 30 हजार रुपए जबकि गंभीर बीमारी पर 1 लाख 75 हजार रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा सुनिश्चित हुई है। 


इस योजना के तहत 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिक, एकल महिलाएं, दैनिक वेतनभोगी, अंशकालिक कर्मोचारी, आंगनबाड़ी वर्कर्ज व हैल्पर, मिड-डे मील वर्कर्ज, राज्य सरकार के अनुबंधित कर्मचारी एवं 70 प्रतिशत से अधिक अक्षम व उनके परिजन पात्र हैं। इस योजना के तहत पात्र बीमाकृत व्यक्ति को मात्र 30 रुपए शुल्क अदा कर स्मार्ट कार्ड मुहैया करवाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News