Hamirpur: टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 17 जुलाई तक होगा

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:04 AM (IST)

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की बढ़ोतरी तथा ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए करैक्शन विंडो के प्रावधान के बाद कई पात्र उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

इसको देखते हुए आयोग के अध्यक्ष ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि अब पात्र उम्मीदवार 17 जुलाई रात 11ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी भर्ती के अन्य नियम एवं शर्तें पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार यथावत रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News