Kangra: मंडी-पठानकाेट एनएच पर पेड़ से टकराई स्कूटी; युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 06:21 PM (IST)

सुलह: पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत हुए मंडी-पठानकाेट एनएच पर हुए एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की माैत हाे गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हाे गया। हादसे में काल का ग्रास बने युवक की पहचान अभिषेक (20) पुत्र विपिन कुमार निवासी गांव गुग्गा सलोह और घायल युवक की पहचान प्रिंस (19) पुत्र बलवीर सिंह के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार काे दोनों युवक स्कूटी पर अपने घर सलोह से परौर की तरफ जा रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब स्कूटी भट्टू के पास पहुंची ताे अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। भवारना थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि हादसे में घायल युवक प्रिंस को टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News