Himachal: डिपुओं में अब सस्ते दाम पर मिलेगा रिफाइंड तेल, 19 लाख परिवाराें काे हाेगा फायदा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 06:10 PM (IST)

शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं में उपभोक्ताओं को सस्ता रिफाइंड मिलेगा। भारत सरकार की ओर से आयात शुल्क घटाने और खाद्य आपूर्ति निगम के प्रयासों के बाद एनएफएस एवं एपीएल को 125 व टैक्सपेयर उपभोक्ता के मिलेगा 131 रुपए में रिफाइंड तेल डिपुओं में मिलेगा। सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में सीधे 9 रुपए की कमी आई है। 

खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक अरविंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य विशेष अनुदानित योजना के अन्तर्गत प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड तेल प्रति माह वितरित किया जाता है। फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड तेल की खरीद ई-निविदा के माध्यम से सरकार के निर्णय अनुसार त्रैमासिक व अर्धवार्षिक आधार पर की जाती है। 

वर्तमान में प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से एनएफएस एवं एपीएल उपभोक्ताओं को फोर्टिफाइड सोया रिफाइंड मूल्य 134 प्रति लीटर एवं टैक्सपेयर उपभोक्ताओं को 140 रुपए प्रति लीटर की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा था, लेकिन अब इन दरों में कमी कर हर उपभोक्ता को लाभ पहुंचाया गया है।

सोया रिफाइंड तेल की कीमतों में लगभग 9 रुपए रुपए प्रति लीटर कमी होने से लगभग 4.10 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष वित्तीय लाभ प्रदेश के 19 लाख राशन कार्डधारक को होगा और शीघ्र ही प्रदेश के उपभोक्ताओं को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से खुले बाजार की तुलना में सस्ती दरों पर सोया रिफाइंड तेल उपलब्ध होगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News