Chamba: 'मिनी स्विट्जरलैंड' खजियार को संवारने में जुटा विभाग, पर्यटकों का बढ़ा आकर्षण
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 04:02 PM (IST)

खजियार: मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से विख्यात हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थल खजियार में रंग-रोगन, सड़क किनारे सजावट और विश्राम स्थलों के निर्माण तथा सौंदर्यीकरण कार्य जोरों पर चले हैं। नई रंगत में सजे हरित रंग के शैड, पीली हाई लाइट्स और स्वच्छता की व्यवस्थाएं पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं। यह पहल न केवल क्षेत्र की खूबसूरती को बढ़ा रही है, बल्कि पर्यटकों को बेहतर अनुभव भी दे रही है।
डीएफओ वन्य प्राणी विभाग कुलदीप जम्वाल ने बताया कि खजियार को हर दृष्टिकोण से सुंदर और व्यवस्थित बनाने का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि जैसे हमने जंगल को संजोया है, वैसे ही अब हम पर्यटन स्थल को भी सजा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे बनाए गए विश्राम स्थल आने-जाने वालों को बारिश और धूप से राहत देंगे, साथ ही कचरे के निस्तारण हेतु डस्टबिन की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में खजियार में पर्यटकों के लिए और भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।