नगर निगम ने शिमला के सभी वाटर टैंक किए सील
punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2016 - 11:40 AM (IST)

शिमला: नगर निगम ने राजधानी के सभी 42 वाटर टैंकों को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है। निगम प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए जल विभाग को सभी टैंकों को सील करने के आदेश जारी किए थे जिस पर विभाग ने वीरवार को सभी टैंकों को सील करने को लेकर रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंप दी है। एम.सी. ने टैंक के ढक्कनों को ऊपर से बैल्डिंग कर इसे अतिरिक्त कवर लगाया है जिससे टैंकों की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है, वहीं अब निगम प्रशासन पेयजल टैंकों के आसपास ऊंची फैंसिंग करने में जुट गया है।
एम.सी. सभी वाटर टैंक की फैंसिंग पर करीबन 42 लाख रुपए खर्च करेगा। निगम प्रशासन ने सभी टैंकों की फैंसिंग करने के आदेश कनिष्ठ अभियंताओं को दिए हैं। शहर में नगर निगम के कुल 47 वाटर टैंक हैं जिसमें से संजौली, मैन्सफील्ड, रिज, कसुम्पटी और मशोबरा में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। इन टैंकों को सील करने की आवश्यकता नहीं है। इन टैंकों की चारों ओर निगम प्रशासन फैंसिंग करवाएगा। निगम ने 42 टैंकों में तालाबंदी की है। नगर निगम आयुक्त पंकज राय ने कहा कि शहर के सभी 42 टैंकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। निगम जल्द ही करीबन 42 लाख से टैकों के चारों ओर ऊंची फैंसिंग करेगा, इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
संवेदनशील जगहों पर नगर निगम लगाएगा सी.सी.टी.वी.
वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि कुछ संवेदनशील जगहों पर नगर निगम सी.सी.टी.वी. कैमरे लगवाएगा ताकि इनके आसपास घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। यदि टैंकों के आसपास संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाएगी।
कीमैन की छुट्टी होने पर दूसरे को देनी होगी चाबियां
निगम प्रशासन ने सभी कनिष्ठ अभियंताओं को आदेश जारी करते हुए कहा है कि एक कीमैन के अवकाश होने पर टैंक की चांबियां दूसरे कीमैन को सौंप दी जाएं। प्रशासन ने कनिष्ठ अभियंताओं को मामले पर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बतरने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले पर अभियंताओं की जवाबदेही को सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।