Kangra: शिमला-मटौर फोरलेन पर रानीताल बाथू पुल के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 03:58 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): शिमला-मटौर फोरलेन पर रानीताल में बाथू पुल के पास भूस्खलन होने से पहाड़ी से बड़ी चट्टानें फोरलेन पर आ गिरीं । जिससे एक लेन पूरी तरह से बंद हो गई। हालांकि नैशनल हाईवे पर चट्टानें गिरने से यातायात तो बाधित नहीं हुआ यातायात को दूसरी लेन से डाइवर्ट किया गया। गनीमत रही कि इन चट्टानाें की चपेट में वहां से गुजर रहा काेई वाहन नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा भी हाे सकता था। जानकारी अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से बाथू पुल के पास चट्टानें फोरलेन पर आ गिरीं।
बता दें कि यहां फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ी की कटिंग की गई थी। हालांकि पहाड़ी से सड़क पर पत्थर ना गिरें इसके लिए फोरलेन कम्पनी द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पहाड़ी पर इंटरलॉक जाले लगाए हुए हैं। फिर भी इंटरलॉक जाले को फाड़कर बड़े पत्थर फोरलेन पर आ गिरे, जिस कारण एक लेन बंद हो गई। खबर लिखे जाने तक एक लेन अभी तक भी बंद थी और मलबा भी सड़क पर ही पड़ा था।
एनएचएआई परियोजना निदेशक विक्रम सिंह मीणा का कहना है कि रानीताल के नजदीक फोरलेन पर एक स्लाइड गिरी है। फिलहाल हमने वो लेन वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रखी है। अभी एक स्लाइड और आने वाली है जैसे ही वो रुक जाती है तो शाम तक सड़क पर गिरी चट्टानों को हटाकर मार्ग वाहनों के लिए बहाल कर दिया जाएगा।