शिमला-मटौर NH पर खौफनाक हादसा: कुलारू के पास पलटी कार...कैमरे में कैद हुई खौफनाक घटना
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला-मटौर NH पर घुमारवीं के कुलारू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार कितनी तेजी से आ रही थी और अचानक बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में कुछ लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।