धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा तपोवन के गेट पर लगे खालिस्तानी झंडे, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 11:11 AM (IST)

धर्मशाला: प्रदेश में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाए गए हैं। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद इन्हें पुलिस ने मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने अलसुबह विधानसभा के मेन गेट पर झंडे लगने की सूचना दी। जिसके बाद मामले की जांच जारी है।

नीचे क्लिक कर देखें Video...


बता दें कि मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो विधानसभा भवन के बाहर गेट की है जहां पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं। ये झंडे किसने लगाये इसकी जांच चल रही है।

PunjabKesari

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडे किसने और क्यों लगाए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News