Kangra: आईपीएल मैच को धर्मशाला आई टीमें, वापिस भेजने के लिए की स्पैशल व्यवस्था
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:19 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के तहत धर्मशाला में मैच खेलने के बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शुक्रवार को दिल्ली रवाना हुईं। संवेदनशील स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने दोनों टीमों, उनके सपोर्ट स्टाफ और ब्रॉडकास्ट क्रू के लिए एक विशेष वंदे भारत ट्रेन का इंतजाम किया। इस विशेष ट्रेन से लगभग 300 लोग यात्रा कर रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों के अलावा तकनीकी टीम, मीडिया कर्मी और आयोजन से जुड़ा अन्य स्टाफ भी शामिल है। यह कदम बीसीसीआई की ओर से सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया। धर्मशाला से दिल्ली के लिए यह विशेष वंदे भारत ट्रेन सुरक्षा एजैंसियों के समन्वय से रवाना की गई।
बीसीसीआई अधिकारियों के मुताबिक, मौजूदा स्थिति में सड़क मार्ग या सामान्य यात्रा विकल्पों से अनिश्चितता बनी हुई थी, ऐसे में यह विशेष ट्रेन सभी के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक समाधान है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता खिलाड़ियों, स्टाफ और पूरे आयोजन दल की सुरक्षा है। इसीलिए हमने राज्य प्रशासन और रेलवे विभाग के साथ समन्वय कर यह विशेष प्रबंध किया। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि टीमों को सुबह दिल्ली के लिए रवाना कर दिया था।