Himachal: गग्गल हवाई अड्डा बंद, जानें धर्मशाला से कैसे वापस लौटेंगी दिल्ली-पंजाब की टीमें
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:05 PM (IST)

गग्गल (अनजान): गग्गल हवाई अड्डे के 9 मई तक बंद रहने के चलते अब धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम तथा दिल्ली कैपिटल की टीम को अब सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली वापस लौटना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि आज के मैच के बाद 9 मई को दिल्ली की टीम को गग्गल हवाई अड्डे से वापस जाना था तथा पंजाब किंग्स इलैवन की टीम जिसे 11 मई तक मैच खेलने के बाद 12 मई को वापस जाना था। अब पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच होने वाला मैच धर्मशाला की जगह अहमदाबाद शिफ्ट हो गया है। स्वाभाविक भी है कि पंजाब किंग्स की टीम भी 9 मई को सड़क मार्ग द्वारा वापस लौट जाएगी।