पढ़िए क्यों Youtube पर छाया ये हिमाचली गबरू, 1.36 लाख यूजर्स देख चुके हैं वीडियो (PICS)
punjabkesari.in Sunday, Jan 29, 2017 - 12:09 PM (IST)

कुल्लू: कहते हैं कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और न ही सफलता के लिए सहारों की जरूरत होती है। जरूरत होती है तो लगन, जज्बे व कुछ कर दिखाने की। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कुल्लू से संबंध रखने वाले गुंजन पाल सिंह ने जिन्हें रॉयल वाल्कर के नाम से भी जाना जाता है। जी हां, गुंजन पाल सिंह ने हिमाचल का पहला रैप सॉन्ग कुल्लू-मनाली गल्र्स वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डाला है जिसे हिमाचल के साथ-साथ बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व चंडीगढ़ आदि में भी खूब सराहा व पसंद किया जा रहा है।
हिमाचली का पहला Rap Song Video
किसी हिमाचली द्वारा गाया व लिखा गया यह पहला रैप सॉन्ग वीडियो है जो हिमाचल के तमाम गीतों को यू ट्यूब पर पछाड़ता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 15 दिनों में ही इसे 1.36 लाख लोगों द्वारा देखा गया है। इस कुल्लू-मनाली गल्र्स रैप सॉन्ग को गुंजन द्वारा स्वयं लिखा व गाया गया है। रैप सॉन्ग होने के बावजूद इसे युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है। मात्र 15 दिनों में 1.36 लाख लोगों द्वारा गीत को देखना सच में गीत की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है।
बचपन से ही Rap Song का शौक
गुंजन पाल सिंह से जब उनके इस रैप सॉन्ग बारे बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही रैप सॉन्ग, पंजाबी व अंग्रेजी गाने सुनने व गाने का शौक रहा है जो अब एक जुनून बन कर उभर रहा है। गुंजन का कहना है कि यह गीत युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है, वहीं गीत के बोल कुल्लू-मनाली गल्र्स की खूबसूरती पर बनाए गए हैं। गीतों में आमतौर पर बोले जाने वाले शब्दों के साथ हल्का पहाड़ी टच भी दिया गया है।
मार्च में आएगा अगला गीत
गुंजन पाल सिंह कुल्लू वैली स्कूल के छात्र रह चुके हैं, वहीं डी.ए.वी. कालेज चंडीगढ़ के साथ-साथ कुल्लू कालेज से अपनी पढ़ाई को पूरा किया है। गुंजन कहते हैं कि उनका अगला गीत मार्च तक लोगों के बीच में पहुंच जाएगा व आशा है कि इस गीत की तरह ही उनके आने वाले गीतों को दर्शकों द्वारा खूब सराहा व पसंद किया जाएगा।