लैंडस्लाइड से बंद हुआ रास्ता तो व्यक्ति बना बाहुबली: बाईक को कंधे पर उठाकर पार किया रास्ता, देखें वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 11:51 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में अक्सर भारी बारिश और भूस्खलन की खबरें आती रहती हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, चंबा जिले के चुराह उपमंडल में एक ऐसा ही मामला सामने आया, जहाँ एक व्यक्ति ने अपनी हिम्मत और ताकत का शानदार प्रदर्शन किया।
चुराह के नकरोड़-चांजू मार्ग पर नरेड़ नाले के पास अचानक भारी भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क पूरी तरह से बंद हो गई। इसी दौरान, बाइक सवार वहीं फंस गया। सड़क पर चारों तरफ बड़े-बड़े पत्थर और मलबा पड़ा था, जिससे आगे बढ़ना नामुमकिन लग रहा था। काफी देर तक इंतजार करने के बाद, उस युवक ने हार नहीं मानी। उसने अपनी बाइक को कंधों पर उठाया और बाहुबली की तरह चट्टानों के बीच से रास्ता बनाते हुए दूसरी तरफ पहुँच गया। यह दृश्य देखकर हर कोई दंग रह गया।