जोखिम में जिंदगी: व्यक्ति ने जान हथेली पर रख कर उफनते नाले को किया पार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 02:45 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। यह घटना हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मरोड़ गांव की है, जहाँ मॉनसून की भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर एक उफनते नाले को पार करने की कोशिश कर रहा है। यह नाला बारिश के कारण पूरी तरह से भर गया है और इसका बहाव बहुत तेज है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह व्यक्ति बड़ी सावधानी से कदम रख रहा है, क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज है कि वह किसी भी समय उसे बहाकर ले जा सकता है। इस दौरान, उसके पीछे खड़े कुछ लोग उसे देख रहे हैं और उसे हिम्मत दे रहे हैं। यह दृश्य बताता है कि इस क्षेत्र में लोगों को अपने दैनिक जीवन के कामों के लिए कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तरह के हालात हर साल मॉनसून के दौरान देखने को मिलते हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों ने सरकार से अपील की है कि इस तरह के जोखिम भरे रास्तों के लिए जल्द ही कोई स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।