पढ़ाई पर ब्रेक! स्कूल बना तालाब...चंबा में बारिश का कहर, देखें वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 02:49 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। चंबा में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर दी है। इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर पड़ा है। शहर के एक प्रमुख स्कूल में भारी बारिश का पानी घुस गया, जिससे पूरा परिसर तालाब में तब्दील हो गया।

स्कूल के कक्षाएँ, गलियारे और खेल के मैदान में पानी भर गया है। कक्षाओं में कई फुट तक पानी जमा होने से बच्चों की किताबें और फर्नीचर खराब हो गए हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण हर साल ऐसी स्थिति पैदा होती है।

उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News