Sirmour: परिजन तलाशते रहे लेकिन 4 माह पहले ही हो चुकी थी तनुज की मौत, लाडले की फोटो देख की शिनाख्त

punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 09:52 PM (IST)

नाहन (हितेश): जिला मुख्यालय नाहन के कच्चा टैंक निवासी 23 वर्षीय तनुज की 4 महीने से चल रही तलाश का बेहद दुखद अंत हुआ है। वह अब इस दुनिया में नहीं है। इससे भी ज्यादा दुखद बात यह है कि उसके परिजनों को अपने बेटे का अंतिम संस्कार करने के लिए न तो शव मिला और न ही अस्थियां। गौरतलब है कि तनुज 11 अप्रैल, 2025 को नाहन से लापता हुआ था। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने कच्चा टैंक पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। हालांकि, पुलिस उसे तलाश कर रही थी, लेकिन 4 माह बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया था। इसके बाद गरीब पिता ने मजबूर होकर नाहन में पत्रकारों के समक्ष भी यह मामला उठाया।

 इस बीच नाहन पुलिस एक बार फिर नारायणगढ़ थाना पहुंची, जहां अनआईडैंटीफाई बॉडीज का रिकॉर्ड चैक किया गया। यहां हाथ लगी जानकारी के आधार पर तनुज के पिता को नाहन पुलिस की टीम सोमवार को नारायणगढ़ लेकर पहुंची, जहां उसकी शिनाख्त की गई। गरीब पिता श्याम सिंह को अब इस बात का मलाल है कि 4 माह बाद उसे यह पता चला कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। उसे न तो अपने बेटे के अंतिम दर्शन हो सके और न ही वह कोई संस्कार कर पाया, क्योंकि हरियाणा पुलिस नियमों के अनुसार बरामद शव की पहचान न होने के कारण उसका अंतिम संस्कार करवा चुकी थी।

डीएसपी नारायणगढ़ सूरज चावला ने बताया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले थे और सभी कानूनी प्रक्रिया के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि बिसरे की फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों ने मृतक की पहचान अपने बेटे के तौर पर कर ली है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पिछले कल टीम नारायणगढ़ गई थी, जिसके बाद खुलासा हुआ कि हरियाणा पुलिस को मिला शव तनुज का ही था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News